
रिपोर्ट. मोनू कश्यप
साइकिलिंग में ओलंपिक पदक का लक्ष्य तय, रुद्रपुर के वेलोड्रोम से उभरेगा नया भारत: रेखा आर्या
रुद्रपुर, 22 दिसंबर। रुद्रपुर स्थित शिवालिक वेलोड्रोम में आयोजित 77वीं सीनियर, 54वीं जूनियर एवं 40वीं सब जूनियर नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर के लगभग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 600 से अधिक साइकिलिस्ट प्रतिभाग कर रहे हैं।
खेल मंत्री ने कहा कि वेलोड्रोम के निर्माण के बाद उत्तराखंड साइकिलिंग की नर्सरी के रूप में तेजी से उभर रहा है। 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान विकसित खेल अवसंरचना में यह वेलोड्रोम प्रदेश की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि देश में साइकिलिंग सुविधाएं सीमित राज्यों में ही उपलब्ध हैं, ऐसे में उत्तराखंड खिलाड़ियों के लिए नया केंद्र बनेगा।
रेखा आर्या ने प्रदेश के खिलाड़ियों से नियमित अभ्यास कर 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स और 2036 ओलंपिक में पदक लक्ष्य तय करने का आह्वान किया। इस अवसर पर साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया व उत्तराखंड साइकलिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं खेल जगत के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


