आवासीय कॉलोनियों में धड़ल्ले से हो रहा व्यावसायिक निर्माण, एचआरडीए अनभिज्ञ।
रिपोर्ट:दिशा शर्मा!
हरिद्वार। शहर के आसपास की रिहायशी कॉलोनियों में लंबे समय से बड़े पैमाने पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि कई जगहों पर 5-6 मंजिला इमारतें खड़ी कर होटल व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोले जा रहे हैं। ऐसा ही दृश्य जगजीतपुर मेडिकल कॉलेज के पास स्थित राधिका एंक्लेव में देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि यह कॉलोनी हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) से अप्रूव्ड है, इसके बावजूद यहां आवासीय नक्से पर पास कराकर बड़े-बड़े व्यावसायिक भवन खड़े किए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही भविष्य में उनके लिए गंभीर सुरक्षा संकट पैदा कर सकती है। बावजूद इसके एचआरडीए की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे निवासियों में गहरा आक्रोश है।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह ने कहा कि मामला अभी संज्ञान में आया है जल्दी ही इस संबंध में जांच कराकर ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी,।