हरिद्वार। चरम पर पहुंची कांवड़ यात्रा मेले के ताजा हालात जानने के लिए हरिद्वार पहुंचें आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश भरणें ने सीसीआर में बने कन्ट्रोल रुम से पूरे मेला क्षेत्र की मॉनेटरिंग की। इस दौरान उन्होंने अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सोमवार को हरिद्वार आए आईजी नीलेश भरणें ने मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अधीनस्थों से कहा कि इस वक्त कांवड़ मेंला चरम पर है सभी अधिकारी रोड़ पर रहेंगे और शिव भक्तों को उनके गन्तव्यों की ओर रवाना करें , किसी भी प्रकार से वाहनों को हाइवे या अन्य मार्गों पर पार्क न होने दें व दृढ़ रहकर अपनी ड्यूटी करें।