*बेटी की शादी से नाखुश था आरोपी।
GK Vaid (सत्यम एक्सप्रेस)
हरिद्वार। अपनी बेटी को नहर में धक्का देकर मार डालने के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का बेटी की शादी को लेकर मनमुटाव चल रहा था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीती 19 जुलाई को कोतवाली मंगलौर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक व्यक्ति ने युवती को नहर पुल से धक्का देकर मार डाला। जब सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मंगलौर पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तब वहां कुछ लोग एक व्यक्ति प्रदीप कुमार धीमान निवासी ढालूवाला, सिडकुल को पकड़कर पीट रहे थे। बताया गया कि उक्त व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय पुत्री को नहर पुल से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने आरोपी को आक्रोशित लोगों के चुंगल से निकलकर हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई। जहां पूछताछ में पता चला कि आरोपी का अपनी बेटी की शादी को लेकर अनबन चल रही थी। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।