किशन चंद के स्कूल और स्टोन क्रेशर भी हुए सीज ।
रिपोर्ट:दिशा शर्मा,हरीद्वार।
हरिद्वार।पूर्व डीएफओ किशन चंद्र की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है,अब उनकी 34करोड़ की सम्पत्ति ईडी ने सीज कर उन पर कब्ज़ा ले लिया गया है,किशन चंद पर भ्रष्टाचार और अपने पद के दुरुपयोग के कई गंभीर आरोप है, वो पाखरू रेंज घोटाले के मामले में भी मुख्य आरोपी थे । किशन चंद के खिलाफ ईडी लगातार कार्यवाही कर रही है और अब उसकी करीब 34 करोड़ की सम्पत्ति को निदेशालय ने जब्त कर लिया है,
इसके साथ ही उनके हरिद्वार और रुड़की में स्थित उनके स्कूल और भोगपुर में स्थित उनके स्टोन क्रेशर को भी सीज कर दिया गया है । पिछले वर्ष दिसंबर में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत भी किशन चंद के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।