GK Vaid (सत्यम एक्सप्रेस)
नैनीताल। अपर जिलाधिकारी ने एक शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया। ग्राहक बनकर पहुंचे एडीएम ने शराब की ओवरेटिंग पर जांच की। जिसमें भारी अनियमितता मिलने पर दुकानदार का 1 लाख का चालान किया गया।
रविवार को अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी जनपद के भवाली व रामगढ़ क्षेत्र पहुंचे। जहां वह एक शराब की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे और दुकानदार से 1560 रुपए प्रिंट की VAT 69 ब्रांड की एक बोतल खरीदी, लेकिन सेल्समैन ने बोतल के उनसे 1600 रूपए लिए। शराब की ओवरर्रेटिंग देख एडीएम साहब का पारा चढ़ गया। इसके बाद दुकान का स्टॉक चैक किया तो उसमें भारी अनियमितता पाई गई। जिस पर तत्काल जिला आबकारी अधिकारी को मौके पर बुलाया गया और दुकान के संचालक का 1 लाख रुपए का चालान किया गया।
इसके बाद उन्होंने रामगढ़ स्थित एक देसी शराब की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां भी ओवरर्रेटिंग व अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर दुकानदार का 1 लाख रुपए का चालान करने के आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए।
बता दें कि शैलेन्द्र सिंह नेगी अपने कड़क अंदाज व अनुशासनतमक कार्यशैली के लिए जाने जाते है। इससे पूर्व वह ऋषिकेश नगर निगम में नगर आयुक्त के पद पर थे। वहा भी उन्होंने अपनी कार्यशैली से कई सुधारात्मक कदम उठाए और निगम में व्याप्त रही कई खामियों को दुरुस्त किया।