GK Vaid (सत्यम एक्सप्रेस)
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में हुई एक ई-रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा करते हुए पथरी पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक बीती 14 जुलाई को थाना पथरी पुलिस को क्षेत्र में एक आम के बाग़ में किसी व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पड़ताल की तो मृतक की पहचान इ-रिक्शा चालक प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी अंबुवाला थाना पथरी उम्र 48 वर्ष के रुप में हुई। मामले में मृतक के भतीजे मांगेराम की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के नेतृत्व में गठित टीम को जांच के दौरान जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी रीना ने अपने पहले पति की मौत के बाद 10 साल पहले मृतक प्रदीप से विवाह कर लिया था। लेकिन कुछ समय बाद ही उसका गांव के ही सलेक नाम के आदमी से प्रेम प्रसंग हो गया। जांच में ये भी सामने आया कि घटना के दिन से ही सलेक का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है और वह गांव से फरार चल रहा है।
मामले में मिले कुछ अहम सुराग के आधार पर पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी रीना उम्र 36 वर्ष से गहनता से पूछताछ में अवैध प्रेम प्रसंग एवं षड़यंत्र के तहत सलेक के हाथों प्रदीप की हत्या की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी सलेक पुत्र इलम चंद निवासी ग्राम अंबुवाला थाना पथरी 45 वर्ष को लक्सर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशादेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त साफा (गमछा) भी बरामद कर लिया। आरोपी रीना की पहली शादी से 3 लड़किया है व मृतक प्रदीप से 2 बच्चे हैं जिनका भविष्य भी अधर में नजर आ रहा है। पुलिस ने मृतक की पत्नी रीना व हत्यारोपी प्रेमी सलेक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।