खानपुर–भगवानपुर क्षेत्र में 20 बीघा पर फैल रहा अवैध कॉलोनी माफिया, HRDA की बड़ी कार्रवाई।
रिपोर्ट:अरुण कश्यप!
हरिद्वार!भगवानपुर क्षेत्र तेजी से अवैध कॉलोनी माफियाओं का गढ़ बनता जा रहा है। मंगलवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने यहां दो अलग-अलग स्थानों पर बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कॉलोनी निर्माण को ध्वस्त कर सख्त संदेश दिया कि बिना मानचित्र स्वीकृति किसी भी तरह का विकास कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पहला मामला खानपुर रोड भगवानपुर का है, जहां सौरभ पाल द्वारा शिव धर्मकांटा के सामने करीब 7–8 बीघा क्षेत्र में अवैध कॉलोनी बसाने का खेल चल रहा था। बावजूद इसके निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी था।
इसी तरह, धनौरी मार्ग श्मशान घाट से आगे भगवानपुर में जॉनी द्वारा लगभग 10–12 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी खड़ी करने का प्रयास किया जा रहा था,
दोनों स्थानों पर उपाध्यक्ष सोनिका के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मशीनों से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। मौके पर मौजूद निर्माणकार्यों को सख्त चेतावनी दी गई कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए आगे किसी भी प्रकार का निर्माण किया तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए
गी।


