चार नगर पालिकाओं का भार संभाल रहा निलंबित इंजीनियर, ठेकों और सामग्री सप्लाई में गंभीर सवाल।
रिपोर्ट:अरुण कश्यप!
हरिद्वार।चार नगर पालिकाओं में तैनात एक इंजीनियर पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। बताया गया है कि शासन द्वारा पिछले वर्ष सस्पेंड किए जाने के बावजूद संबंधित अभियंता एक ही समय पर चार पालिकाओं का कार्य देख रहा है, जबकि उसका भाई सरकारी ठेकेदारी करता है। आरोप है कि इंजीनियर नगर पालिकाओं के स्टोर में सीमेंट व निर्माण सामग्री की सप्लाई अपने प्रभाव वाले ठेकेदारों को ही दिलवाता है, और खरीद-बिक्री में पक्षपात के भी आरोप लगे हैं।
सूत्रों के अनुसार, विशेष वर्ग के कुछ पत्रकारों पर दबदबे का लाभ उठाकर वह बैक डेट में विज्ञापन प्रकाशित करवाने तथा सरकारी धन के दुरुपयोग में भी संलिप्त रहा है। स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने इस पर नाराज़गी जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। यह मामला नगर पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े करता
है।



है।