
हरिद्वार।लंढौरा में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल नाम के एक निजी स्कूल में कक्षा एक में पढ़ने वाली 7 वर्षीय बालिका के साथ शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत करने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। शिकायत पर कोतवाली मंगलौर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।पीड़ित छात्रा के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि स्कूल शिक्षक ने बच्ची के साथ गलत व्यवहार किया और घटना की जानकारी घर पर बताने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी दी।
मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक इसरान पुत्र मुस्तकीम, निवासी भगवानपुर चन्दनपुर, थाना मंगलौर, को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पोस्को अधिनियम और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया गया,
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है ,
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रीति तोमर,
कांस्टेबल रविन्द्र खत्री,
कांस्टेबल मनीष शामिल रहे,


