मुठभेड़:अब रुड़की शूटआउट एक बदमाश को लगी गोली दूसरा फरार।
रिपोर्ट: अरुण कश्यप!
रुड़की। मोबाइल छीनने की घटना के बाद पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की पुलिस टीम के साथ सोनाली पार्क मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कलियर की ओर से बिना नंबर की बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। अचानक पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया और भागने लगे।
पुलिस ने तुरंत पीछा किया तो नहर पटरी पर बाइक फिसल गई। गिरने के बाद भी बदमाश पुलिस पर लगातार फायरिंग करते रहे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने सरेंडर चेतावनी देते हुए गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया।
पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम बादल निवासी चौंधा हेड़ी थाना देवबंद, सहारनपुर बताया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि शनिवार को पीर बाबा कॉलोनी के पास एक महिला की चेन छीनी थी और वे नई वारदात की तलाश में थे। घायल बदमाश ने फरार साथी का नाम ऋतिक बताया, जिसकी तलाश में पुलिस कांबिंग कर
रही है।


