कांवड़ यात्रा के दौरान धंसी थी कांवड़ पटरी,
वीसी अंशुल सिंह की तत्परता से शाम तक कावड़ियों की आवाजाही शुरू।
रिपोर्ट:

अरुण कश्यप
हरिद्वार।कांवड़ यात्रा के दौरान हर की पैड़ी से सीसीआर के बीच कांवड़ पटरी अचानक धंस गई। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि यह घटना 1972 में स्थापित जल संस्थान की पुरानी पाइपलाइन में भारी लीकेज के कारण हुई, जिससे सड़क कटकर बह गई और कई मीटर गहरा गड्ढा बन गया। इससे न केवल यातायात बाधित हुआ, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर भी खतरा मंडराने लगा।
घटना की जानकारी मिलते ही हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मरम्मत कार्य की कमान खुद संभाली।
और कावड़ यात्रा बाधित ना हो उसके लिए तुरंत एक वैकल्पिक मार्ग बनाया। और मरम्मत के लिए तत्काल एक्शन के निर्देश दिए और दिन भर चले राहत व मरम्मत कार्य के बाद शाम तक मार्ग को शाम तक फिर से खोल दिया गया।
इस दौरान करीब 8 घंटे तक वीसी अंशुल सिंह मौके पर डटे रहे साथ में उनकी टीम में सचिव मनीष सिंह, सहायक अभियंता प्रशांत सेमवाल, वर्षा, प्रवीण माथुर, अधिशासी अभियंता टीपी नौटियाल आदि दर्जनों विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे,
VC अंशुल सिंह ने कहा, “कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं। हमारी पहली प्राथमिकता उनकी सुरक्षा और सुविधाएं हैं। आपात स्थिति में जिस तरह से हमारी टीम ने कार्य किया, वह काबिल-ए-तारीफ है।”उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हमारी टीम
तैयार है।


