बड़ा मामला :कावड़ पटरी धंसी
टूट गया कावड़ मार्ग,HRDA ने संभाला मोर्चा

रिपोर्ट: अरुण कश्यप
हरिद्वार।हरिद्वार जिला प्रशासन में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब कांवड़ पटरी के टूट कर धंस जाने की खबर सामने आईं,
हर की पैड़ी से सीसीआर होते हुए जाने वाली कांवड़ पटरी पर पेयजल निगम की लाइन लीकेज हो गई,
लीकेज इतना बड़ा था कि उससे पूरी सड़क की कट कर बह गई, और कई मीटर तक गहरा गड्ढा हो गया,
जिसके तुरंत बाद हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कमान संभाली और अपने अधीनस्थों के साथ पटरी मरम्मत कार्य शुरू कराया,
जान कर देते हुए अंशुल सिंह ने बताया कि फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर एक अलग से रास्ता बनाया गया है जिससे कावड़ यात्रा बाधित न हो,उन्होंने बताया कि कावड़ पटरी के ठीक नीचे पेयजल निगम की लाइन थी जो सन 1972 में
डाली गई थी जो शायद जर्जर होने के कारण लीक हो गई,
आज शाम तक लाइन की मरम्मत कर कावड़ पटरी की मरम्मत भी कर दी जाएगी ,


