ड्रग्स इंस्पैक्टर अनीता भारती की मुहिम को जन संघर्ष मोर्चा का मिला सहयोग।

रिपोर्ट:अरुण कश्यप
हरिद्वार। हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ” अगेंस्ट फॉर ड्रग एब्यूज” नाम से इन दोनों एक मुहीम चल रही है, जिसमें युवाओं को अवैध प्रकार किसी नशों से दूर रखने के लिए काम किया जा रहे हैं,
उनकी इस मुहिम को अब जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष गुलशन खत्री ने पूरा सहयोग करने का प्रण लिया है,
गुलशन खत्री ने बताया कि
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती की नशा विरोधी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मोर्चा महामंत्री एस एन शर्मा जी के आवास कनखल पर एक बैठक की जिसमें उन्होंने मोर्चा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में घिर कर अपना भविष्ट बर्बाद कर रहा है कुछ धन पिपासु नशा माफिया सूखे नशे की लत लगाकर हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार मय बना रहे है जो चिंता का विषय है मेम अनीता भारती ने पुलिस प्रशासन,मीडिया,समाजसेवियों को लेकर एक बड़ा मंच तैयार किया है जिसमें लोगों को अपने बच्चों को नशे से दूर रखने व ऐसे समाज विरोधी नशा माफियाओं के विरुद्ध जागृत करने की मुहिम छेड़ी है जिसमें जन संघर्ष मोर्चा तन मन धन से इस मुहिम में जन सहभागिता निभाएगा। मोर्चा प्रवक्ता राजेश बादल ने कहा कि जब कोई बच्चा नशे की गिरफ्त में आता है तो उस दर्द को वो बच्चा ही नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार झेलता है कई बार तो बच्चे नशे का शिकार होकर अपना जीवन तक खो देते हैं जो कि बहुत दुखद है हम मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे।
महामंत्री एस एन शर्मा ने कहा कि सुखद विषय है कि एक अधिकारी ने मानवता कि खातिर सभी को साथ लेकर युवाओं को नशे से बचाने का बीड़ा उठाया है जिसमें सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए उन्होंने इसके लिए मेम की सराहना की बैठक में उपस्थित कुलदीप अरोड़ा,संजीव शर्मा,डॉक्टर आर के शर्मा ,रणवीर शर्मा ,राजन शर्मा,अनुज त्यागी आदि ने अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर इस मुहिम को बढ़ाने का संकल्प लिया ।


