चिंतन शिविर में किसानों की आवाज बुलंद, कर्जमाफी से मुफ्त बिजली तक उठीं अहम मांगें
रिपोर्ट दिशा शर्मा
भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश (संपूर्ण भारत) द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में किसानों से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर मंथन किया गया। शिविर में देशभर से आए पदाधिकारियों और किसानों ने खुलकर अपने मुद्दे रखे। जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर आर डी सिंह ने कहा कि किसानों की सबसे बड़ी समस्या कर्ज का बोझ है, जिसे तत्काल माफ किया जाना चाहिए।
उन्होंने खाद और बीज की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने, किसानों को 100 प्रतिशत मुफ्त बिजली देने तथा किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये प्रतिवर्ष किए जाने की मांग की। इसके साथ ही तहसील स्तर पर किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने पर जोर दिया गया।
चिंतन शिविर में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने, आकाशीय बिजली, सर्पदंश अथवा अन्य स्वाभाविक कारणों से मृत्यु होने पर परिजनों को अनुदान दिए जाने की मांग भी उठी। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव के.के. सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।



