ज्वेलर्स डकैती कांड: शंकर आश्रम प्रबंधन ने बदमाशो को तीन दिन रूकवाया लेकिन नहीं ली आईडी,
हरिद्वार। हरिद्वार के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े डकैती कांड में अब तक सबसे बड़ा खुलासा हुआ है, डकैती डालने वाले बदमाशों के चेहरे अब और कई जगह भी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए हैं, तार जोड़ते हुए पुलिस ने शंकर आश्रम जाकर गहनता से जांच की ,
जांच में शंकर आश्रम प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है क्योंकि डकैती डालने से पूर्व करीब तीन दिन तक यह बदमाश शंकर आश्रम में रुके थे और यहां रहकर इन्होंने पहले रेकी की ,
बताया जा रहा है कि यह बदमाश 29 अगस्त हरिद्वार पहुंचे थे,
उसके बाद इन्होने शंकर आश्रम शरण ली,लेकिन आश्रम प्रबंधन की लापरवाही इस कदर हावी है कि इन्होंने बदमाशों से उनकी आईडी तक नहीं ली इनके द्वारा केवल एक मोबाइल नंबर लिखाया गया लेकिन वह मोबाइल नंबर भी गलत है, तफ्तीश में सामने आया है कि इस गैंग द्वारा पहले भी हिमाचल में एक ठगी एक डकैती का प्रयास किया गया था लेकिन ज्वेलर्स शोरूम में सायरन बजने की वजह से वह डकैती में कामयाब नहीं हो पाए ,
पुलिस को मिले इनपुट के बाद अब पुलिस दिल्ली, यूपी ,पंजाब और हरियाणा की ओर कूच कर गई है बताया जा रहा है की डकैती कांड का के तार फरीदाबाद से भी जुड़े हैं,