रिपोर्ट:अनिल कुमार, रुड़की
रूडकी। रविवार को हरिद्वार लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही जैसे जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही है।
आपको बता दे की नए साल से एक दिन पहले रुड़की स्थित गणपति बैंक्विट हॉल में जेसीपी पार्टी के अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी व हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे ने चुनावी बिगुल बजाते बजाया और अपने मुख्य चुनाव कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। रूड़की के विद्वान आचार्यों ने हवन पूजन कर विधिवत रूप से कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान भावना पांडेय ने कहा कि आज उन्होंने अपने लोकसभा के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया है। साथ ही आज उन्हें विद्वान आचार्यों का आशीर्वाद भी मिला है। उन्होंने कहा कि नए साल के साथ जल्द परिवर्तन होगा और लोकसभा की जनता की वह आवाज बनकर उनके हितों की लड़ाई लड़ेंगी।