वीसी ने किया तलब।
विशेष रिपोर्ट: नवीन यादव (देहरादून)
देहरादून! लंबे समय तक हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात रहे हरीचंद्र सिंह राणा, अब एम.डी.डी.ए. में अधीक्षण अभियंता के पद पर तैनात हैं,
मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर उनके संबंध में एक शिकायत हुई है, जिसके बाद उन्हें हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह ने तलब किया है ,राजागार्डन जगजीतपुर निवासी प्रदीप कुमार ने मुख्यमंत्री को शिकायत करते हुए कहा कि हरिश्चंद्र सिंह राणा ने अपनी पोस्टिंग के समय लाखों ,करोड़ों रुपए का गबन किया है ,उन्होंने कई ऐसे काम किए हैं जो उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर थे ,
प्रदीप कुमार ने बताया कि अब तक तक हरिश्चंद्र सिंह राणा करोड़ों रुपए की संपत्ति भी अर्जित कर चुके हैं ,उन्होंने अपने कई रिश्तेदारों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से एमडीडीए और एचआरडीए में नियुक्तियां भी दिलवाई है, उनका सगा भतीजा और भांजा भी प्राधिकरण में कार्यरत है ,उन्होंने अपने समय में एक 16 लाख की एफडीआर भी बिना अधिकार के रिलीज कर दी थी जो अपने आप में भारी वित्तीय अनियमितता है
प्रदीप कुमार ने यह भी बताया कि उन्होने अपने पुत्र और पुत्रवधू के नाम पर उन्होंने कनखल में एक आलीशान अवैध होटल भी बनाया है, उन्होने बताया कि बहादराबाद में रघुनाथ मॉल के पास बने केआरएस के फ्लैट भी बिना अधिकार के अनुमति दी गई थी,
इस तरह उनके अनेकों प्रकरण है जिन्हे लेकर शिकायत की गई है, इन शिकायतों के बाद एचएरडीए के अधिशासी अभियंता माधवानंद जोशी मुख्य वित्तीय अधिकारी नीतू भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार राव की संयुक्त टीम ने 19 सितंबर 2023 को एक रिपोर्ट भी पेश की इसके बाद 18 नवंबर 2023 को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह के द्वारा उन्हें 22 नवंबर 2023 को तलब भी किया गया था ,लेकिन ग्लोबल इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम में वयस्तता का बहाना बनाकर हरिश्चंद्र राणा ने उपस्थित होने के लिए समय मांगा था,
बातचीत के दौरान अंशुल सिंह ने बताया कि 10 जनवरी तक इस प्रकरण में नियम अनुसार निर्णय लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी