पूर्व डीएफओ किशन चंद की 32 करोड़ की संपत्ति अटैच।
स्टोन क्रेशर और स्कूल भवन शामिल,
रिपोर्ट:
*लक्ष्मी नेगी*
नई दिल्ली: ई.डी. यानी प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व डीएफओ किशन चंद की करीब 32 करोड़ की संपत्ति को अटैच कर लिया है, जिसमें एक बड़ा स्कूल भवन और एक स्टोन क्रेशर शामिल है, इन दोनों संपत्तियों का स्वामित्व किशन चंद और उनके परिवारों के पास ही है, किशनचंद पर मनी लांड्रिंग जैसे बड़े गबन के आरोप हैं, ईडी ने माना है कि यह संपत्तियां भ्रष्टाचार और अपराध से अर्जित की गई है,
जांच के दौरान ई डी ने पाया कि जनवरी 2010 से दिसंबर 2017 तक की अवधि के दौरान किशनचंद ने कई चल और अचल संपत्तियां खरीदी और कई निर्माण कार्य भी कराए जिस पर कल 41 करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए, जबकि इस दौरान किशनचंद की कल आए 9 करोड़ होनी चाहिए थी |