फिर से खुदेगा आधा हरिद्वार शहर,,,फिर से खुदेगा आधा हरिद्वार शहर,,,
960 करोड़ से बदलेगी
शहर की भूमिगत सूरत।
फिर से खुदेगा आधा शहर
रिपोर्ट:अरुण कश्यप!
हरिद्वार । कुछ ही दिनो में फिर से आधे से ज्यादा शहर खुदने वाला है, जिसके लिए उत्तराखण्ड पेय जल निगम पूरी तैयारी कर चुका है, कुल 960 करोड़ की लागत से पांच पैकेज में ये कार्य किए जायेंगे ,जिसमें एक एस.टी.पी. यानि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जाना प्रस्तावित है,
जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एव निर्माण निगम की परियोजना प्रबंधक मीनाक्षी मित्तल ने बताया कि इस योजना को के.एफ.डब्ल्यू.जर्मन बैंक के द्वारा फंडिंग किया जा रहा है,
इस योजना में उन जगहों को चिन्हित कर सीवर लाइन डालकर एसटीपी से कनेक्ट किया जाएगा जो अभी तक नही जुड़ पाए,
मीनाक्षी मित्तल ने बताया कि पहले पैकेज का काम कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा जिसमें हरिपुर कला से लेकर हर की पौड़ी क्षेत्र तक सीवर लाइन डाली जाएगी ,जिसमें हरिपुर कला, भोपतवाला ,खड़खड़ी, निर्मला छावनी के साथ-साथ पुराने औद्योगिक आदि क्षेत्र में लाइन डाली जाएगी हैं, उन्होंने बताया कि इस योजना के सही संचालन के लिए जर्मनी से भी एक टीम भी यहां आकर सर्वे कर रही है, मीनाक्षी मित्तल ने बताया कि पहले पैकेज के बाद अन्य चार पैकेज पर भी काम होगा, जिसमें पांचवें पैकेज में शिवालिक नगर में 18 एमएलडी का एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जाना प्रस्तावित है ,
उन्होंने बताया कि सीवर की नई लाइनों के साथ-साथ पुरानी सीवरेज लाइनों की क्षमता भी इस योजना के तहत बढ़ाई जाएगी, सभी कार्यों के लिए टेंडर हो चुके हैं बस कुछ दिनों के बाद युद्ध स्तर पर काम शुरू किए जाएंगे,
5 पैकेज में किया जाएगा कार्य का निर्माण जिसमे से एक पैकेज में बनाया जा जायेगा एस टी पी सी यानी सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट इन पांच पेकेजो की लगभग खर्च होगा 960 करोड़ इसमें जहा जहा सीवर लाइन नही है वहा वह सीवर लाइन डाली जाएगी इसमें पहले पैकेज में हरिपुर कला से ले कर हर की पोड़ी छेत्र पहले पैकेज में आएगा
960 करोड़ से बदलेगी
शहर की भूमिगत सूरत।
फिर से खुदेगा आधा शहर
रिपोर्ट:अरुण कश्यप!
हरिद्वार । कुछ ही दिनो में फिर से आधे से ज्यादा शहर खुदने वाला है, जिसके लिए उत्तराखण्ड पेय जल निगम पूरी तैयारी कर चुका है, कुल 960 करोड़ की लागत से पांच पैकेज में ये कार्य किए जायेंगे ,जिसमें एक एस.टी.पी. यानि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जाना प्रस्तावित है,
जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एव निर्माण निगम की परियोजना प्रबंधक मीनाक्षी मित्तल ने बताया कि इस योजना को के.एफ.डब्ल्यू.जर्मन बैंक के द्वारा फंडिंग किया जा रहा है,
इस योजना में उन जगहों को चिन्हित कर सीवर लाइन डालकर एसटीपी से कनेक्ट किया जाएगा जो अभी तक नही जुड़ पाए,
मीनाक्षी मित्तल ने बताया कि पहले पैकेज का काम कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा जिसमें हरिपुर कला से लेकर हर की पौड़ी क्षेत्र तक सीवर लाइन डाली जाएगी ,जिसमें हरिपुर कला, भोपतवाला ,खड़खड़ी, निर्मला छावनी के साथ-साथ पुराने औद्योगिक आदि क्षेत्र में लाइन डाली जाएगी हैं, उन्होंने बताया कि इस योजना के सही संचालन के लिए जर्मनी से भी एक टीम भी यहां आकर सर्वे कर रही है, मीनाक्षी मित्तल ने बताया कि पहले पैकेज के बाद अन्य चार पैकेज पर भी काम होगा, जिसमें पांचवें पैकेज में शिवालिक नगर में 18 एमएलडी का एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जाना प्रस्तावित है ,
उन्होंने बताया कि सीवर की नई लाइनों के साथ-साथ पुरानी सीवरेज लाइनों की क्षमता भी इस योजना के तहत बढ़ाई जाएगी, सभी कार्यों के लिए टेंडर हो चुके हैं बस कुछ दिनों के बाद युद्ध स्तर पर काम शुरू किए जाएंगे,
5 पैकेज में किया जाएगा कार्य का निर्माण जिसमे से एक पैकेज में बनाया जा जायेगा एस टी पी सी यानी सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट इन पांच पेकेजो की लगभग खर्च होगा 960 करोड़ इसमें जहा जहा सीवर लाइन नही है वहा वह सीवर लाइन डाली जाएगी इसमें पहले पैकेज में हरिपुर कला से ले कर हर की पोड़ी छेत्र पहले पैकेज में आएगा