लक्सर में नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान, मेडिकल स्टोरों पर सख्ती – प्रतिबंधित दवाएं मिलीं तो होगी सख्त कार्रवाई।
रिपोर्ट: अरुण कश्यप
लक्सर (हरिद्वार)। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन में शनिवार को लक्सर में नशा मुक्ति एवं उसके दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग, औषधि मानक नियंत्रण संगठन और न्यायिक अधिकारियों की संयुक्त टीम के सहयोग से संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत नशा मुक्ति रैली से हुई, जो बालावाली रोड से तहसील लक्सर तक निकाली गई। रैली में के.वी. इंटर कॉलेज और आई.पी. इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं, अध्यापकगण, अधिवक्ताओं, आम नागरिकों और मेडिकल स्टोर संचालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली के बाद तहसील सभागार में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सौरव असवाल, ड्रग्स इंस्पेक्टर मेघा आनंद, हरीश व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान ड्रग्स विभाग ने मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि यदि उनके प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंधित या नशीली दवाइयाँ पाई गईं तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे निरीक्षण और नशा मुक्ति अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि समाज को नशे की जकड़ से मुक्त किया जा सके।


