अवैध खनन पर बड़ा एक्शन:
लिमरा स्टोन क्रेशर और
तीन ट्रैक्टर ट्रालियां भी सीज।
रिपोर्ट:अरुण कश्यप
हरिद्वार।ऐसा लग रहा है कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित अवैध खनन जैसा शब्द जनपद की डिक्शनरी से हटा ही देंगे,
खनन विभाग की टीम को दिए गए सख्त निर्देशों और टीम की करवाई इस ओर ही इशारा कर रहे हैं,मंगलवार को तहसील भगवानपुर क्षेत्र के लामग्रांट में अभियान चलाकर अवैध खनन में लिप्त तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को मौके पर सीज किया गया।
तो वहीं दूसरी ओर तहसील लक्सर के ग्राम नेहन्दपुर सुहारी में अवैध खनन की शिकायत पर भी बड़ी कार्रवाई की गई, उपजिलाधिकारी लक्सर और जिलाखान अधिकारी की संयुक्त टीम ने अवैध खनन में लिप्त स्टोन क्रेशर को फिर से सीज कर दिया, साथ ही, ई-खनन पोर्टल को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है, जिससे किसी भी तरह का खनन कार्य रुका रहे,कार्रवाई के दौरान विभागीय सर्वेक्षक विवेक कुमार भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन प्रदेश की प्राकृतिक संपदा को नुकसान पहुंचाता है और इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त निगरानी रखने और लगातार छापेमारी करने के निर्देश दिए हैं।
इस सख्त कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है और क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में भय का माहौल है।


