अहमदपुर ग्रांट और सहदेवपुर में जलभराव की समस्या, डीएम ने सिंचाई व राजस्व विभाग को दिये निर्देश
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार, 01 सितंबर। अहमदपुर ग्रांट, उत्तम डिस्टिलरी और सहदेवपुर गांव में खेतों व कॉलोनियों में हो रहे जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि वर्षा के कारण खेतों और आवासीय कॉलोनियों में पानी भरने से परेशानी बढ़ रही है। उन्होंने जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की मांग रखी।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी हरिद्वार, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की और सिंचाई विभाग के अधीशासी अभियंता से स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में एक नाला सिंचाई विभाग के अधीन है जबकि दो नाले राजस्व विभाग के अधीन हैं, जिनसे पानी की निकासी संभव है।
डीएम ने निर्देश दिए कि सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन नाले की मरम्मत कराई जाए और राजस्व विभाग के नालों की सफाई तत्काल की जाए। साथ ही सिंचाई विभाग को स्थायी समाधान के लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के आदेश दिए, ताकि भविष्य में जलभराव की समस्या से ग्रामीणों को राहत मिल सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक आर. सेठ, उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, अधीशासी अभियंता सिंचाई ओम जी गुप्ता, लोनिवी अभियंता दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, ग्राम प्रधान वरिह कौर समेत ग्रामीण मौजूद रहे



