प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंजाम: गुमशुदगी से हत्या तक
पुलिस का बड़ा खुलासा।
रिपोर्ट:अरुण कश्यप!
हरिद्वार। कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में दर्ज एक गुमशुदगी का मामला सनसनीखेज हत्या में बदल गया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में पुलिस ने इस ब्लाइंड केस का राजफाश करते हुए मृतक की प्रेमिका और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं।घटना 13 अगस्त की है, जब चन्द्रपुरी राणा चौक निवासी ने अपने 18 वर्षीय पुत्र दीपक रावत की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि दीपक का प्रेम संबंध मकतूलपुरी निवासी एक नाबालिग किशोरी से था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन नाबालिग होने के कारण परिवार ने इनकार कर दिया। इसी दौरान किशोरी की दोस्ती गाजियाबाद निवासी राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर से हो गई।
पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ कि 10 अगस्त की रात किशोरी ने दीपक को मोदीनगर बुलाया, जहां राजा शर्मा और उसके साथी पहले से मौजूद थे। देर रात करीब 1 बजे छोटा हरिद्वार नहर पटरी पर दीपक की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव गंगनहर में फेंक दिया गया। हत्या के बाद आरोपी उसकी बाइक लेकर फरार हो गए।15 अगस्त को पुलिस ने किशोरी और आरोपी मोहसीन (18) की निशानदेही पर हापुड़ जिले से दीपक का शव बरामद किया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी राजा शर्मा और उसका एक साथी अब भी फरार हैं।