भारी बारिश की चेतावनी कल हरिद्वार के सभी स्कूल रहेंगे बंद
रिपोर्ट: दिशा शर्मा!

हरिद्वार। जिले में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनज़र जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है। मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार संपूर्ण जनपद के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में कोई अप्रिय घटना न हो। साथ ही अभिभावकों और आम जनता से अपील की गई है कि आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और सुरक्षित स्थान पर रहें
।


