खतरे के निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर,,
जिलाधिकारी ने की सतर्कता की अपील।
रिपोर्ट: दिशा शर्मा
हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है, फिलहाल गंगा का जलस्तर 293 मीटर है
जबकि खतरे का निशान 294 मीटर पर है,,
जिसे देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क मोड पर है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं विभिन्न माध्यमों से वर्षा, जलभराव और नदियों के जलस्तर की पल–पल की जानकारी ले रहे हैं।
जिलाधिकारी ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों और कर्मचारियों को फील्ड में बने रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। साथ ही, स्थापित बाढ़ चौकियों को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने जनपदवासियों से अपील की गई है कि वे नदी के तटीय क्षेत्रों से दूर रहें और केवल प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही स्नान करें।


