दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार नितिन गुड्डू का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
हरिद्वार।
दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार नितिन गुड्डू का शनिवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उन्होंने जगजीतपुर स्थित एसआर मेडिसिटी अस्पताल में अंतिम सांस ली। पत्रकारिता जगत में नितिन गुड्डू एक जाना-पहचाना नाम थे, जिन्होंने पिछले कई दशकों से अपनी लेखनी और निर्भीक रिपोर्टिंग के माध्यम से विशेष पहचान बनाई थी।
उनकी निधन की खबर से पत्रकारिता जगत सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सहयोगी पत्रकारों, शुभचिंतकों और समाजसेवियों ने उनके असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
उनका अंतिम संस्कार 2 अगस्त को सुबह लगभग 10 बजे उनके पैतृक गांव तेलीवाला धनोरी के श्मशान घाट पर किया जाएगा। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक, पत्रकार साथी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।


