योगनगरी में बड़ों संग नन्हें बच्चे भी सीख रहे आत्मरक्षा के गुर
*राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने की चाह।
ऋषिकेश। बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुए अब नन्हें बच्चे भी आत्मरक्षा के गुर सीख रहे हैं। योगनगरी ऋषिकेश के पंजाब सिंध क्षेत्र में ये बच्चे बड़ी लगन व मेहनत से करांटे और किक बॉक्सिंग में अपनी प्रतिभा निखारने में जुटे है। इनमें कई बच्चे तो नेशनल से इंटर नेशनल लेबल तक अपनी प्रतिभा दिखा भी चुके है।
इन बच्चों को प्रक्षिशित कर रही वर्ल्ड मेडलिस्ट और दो बार की एशियन मेडलिस्ट शिवानी गुप्ता इन बच्चों पर खासा फोकस कर ना सिर्फ इन्हे आत्मरक्षा के लिए बल्कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अच्छा खिलाड़ी बनाने में भी जुटी है और इस काम में टीम मैनेजर के रूप में विपिन भी उनका सहयोग कर रहे हैं।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में ओंकारानंद ,पूर्णानंद, आरपीए…


