हरिद्वार ! पिछले लंबे समय से विकासखंड बहादराबाद क्षेत्र के जियापोता और भगवतीपुरम के ग्रामीण का जीना मुश्किल है,
ग्रामीणों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह है जल संस्थान के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही।
जल संस्थान द्वारा सड़कों को उखाड़ कर वहां पाइपलाइन तो डाल दी गई है लेकिन सड़को की कोई भी मरम्मत नहीं की गई है और उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया गया है जिससे रास्ते उबड़ खाबड़ हो गए हैं
आलम यह है कि इन पर चलना भी मुश्किल है स्थानीय लोग इसकी कई बार गुहार भी जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन चौहान से लगा चुके हैं लेकिन अब तक भी उनके कान पर जू नहीं रेंगी,
हालांकि जल जीवन मिशन योजना में स्पष्ट उल्लेख है कि परियोजना के दौरान किसी को भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और सड़क तोड़ने के एक सप्ताह के भीतर ही सड़क की मरम्मत हो जानी चाहिए।