अब कश्यप समाज में उठी मेयर पद के टिकट की मांग,
पूर्व दर्जधारी संतोष कश्यप ने ठोकी दावेदारी।
रिपोर्ट:अरूण कश्यप
हरिद्वार। नगर निगम चुनाव बेहद नजदीक हैं समीकरण ये भी हैं कि इस बार हरिद्वार मेयर भाजपा उम्मीदवार ही होगा, इसी उम्मीद को देखते हुए अप तक आधा दर्जन से ज्यादा महिला नेत्री
अपनी ताल ठोक चुकी हैं, अब कश्यप समाज की ओर से भी भाजपा नेत्री संतोष कश्यप ने मेयर के टिकट के लिए अपनी दावेदारी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल व प्रवेक्षक खेलनेद्र चौधरी, शशांक रावत व मीरा रतूड़ी के सामने पेश की इस दौरान उनके दर्जनों समर्थक भी मौजूद रहे,
आपको बता दें कि संतोष कश्यप पिछले कई वर्षों से राजनीति में सक्रिय है एवं वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य है व पूर्व में भाजपा के जिला व प्रदेश स्तर के कई पदों पे पार्टी को सेवा दे चुकी हैं,
तथा पूर्व में उत्तराखंड सरकार में अध्यक्ष अति पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद् के पद पर भी रहे चुकी हैं।
संतोष कश्यप ने अपनी दावेदारी करते हुए कहा है कि उन्होंने लगातार पिछड़े वर्ग के लिए काम किया है एवं उनका पिछड़े वर्ग में अच्छा खासा वोट बैंक है एवं पंजाबी समाज में भी उनकी अच्छी खासी पकड़ है, अगर पार्टी की तरफ से उनको मौका मिलता है तो वो हरिद्वार मेयर की सीट जीत कर जनता की सेवा व हरिद्वार शहर को स्वच्छ व सुंदर करने का कार्य करेंगी।