ज्वालापुर के सराय में ड्रग्स इंस्पेक्टर की छापेमारी,
मचा हड़कंप
रिपोर्ट:अरूण कश्यप
हरिद्वार। शनिवार को ड्रग्स इंस्पैक्टर अनीता भारती के द्वारा ज्वालापुर के सराय में मेडिकल स्टोर्स पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि इन मेडिकल स्टोर्स में अनियमितताओं और नशे की दवाइयों की बिक्री हो रही थीं।ज्वालापुर पुलिस के सहयोग से की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया।
छापेमारी के दौरान कई मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए। वहीं, कुछ स्टोर पर मौजूद संचालकों को ड्रग्स इंस्पेक्टर ने कड़ी चेतावनी दी कि वे नशे से संबंधित कोई भी दवा न बेचें और मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत मिली और सही पाई गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक स्टोर संचालक हुआ फरार, इंस्पेक्टर ने किया इंतजार
छापेमारी के दौरान एक मेडिकल स्टोर संचालक, ड्रग्स इंस्पेक्टर को आता देख, स्टोर छोड़कर भाग गया। मौके पर मौजूद लड़के को निर्देश दिया गया कि वह संचालक को तुरंत बुलाए। जब संचालक वापस आया, तो उसने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी। इस पर ड्रग्स इंस्पेक्टर ने स्पष्ट कहा, “आप कितनी भी देर में आएं, मैं यहां से बिना कार्रवाई किए नहीं जाऊंगी।”
12 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, तीन बंद, एक में नाबालिग मिला
जिलाधिकारी के निर्देश पर ड्रग्स इंस्पेक्टर ने कुल 12 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। इनमें से तीन स्टोर्स को अनियमितताओं के चलते तत्काल बंद कराया गया। एक स्टोर पर 12 वर्षीय बच्चा काम करता हुआ पाया गया, जो कि कानून का उल्लंघन है।
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर कसेगा शिकंजा
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती की इस सख्त कार्रवाई से अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर संचालकों में खौफ का माहौल है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आगे भी जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।