सेल्यूट है ऐसे ग्राम प्रधान को
रिपोर्ट: अरूण कश्यप
हरिद्वार। ग्रामप्रधान को पूरी ग्राम पंचायत क्षेत्र का सबसे जिम्मेदार व्यक्ति माना जाता है जिसके कंधों पर ग्राम पंचायत क्षेत्र में निवास करने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और ग्राम पंचायत क्षेत्र के विकास की बड़ी जिम्मेदारी होती है, लेकिन अधिकांश जगह ग्राम प्रधान तानाशाही रवैया दिखाकर रौब झाड़ते नजर आते हैं,ग्राम के विकास की बातें उनके केवल चुनावी एजेंडे बनकर रह जाते हैं,ऐसे ग्राम प्रधानों के लिए मिश्रपुर के ग्राम प्रधान बड़ी सीख के रूप में दिखाई देते हैं,
पंकज चौहान मिश्रपुर की जनता के इतने खास है कि कई लोग अपने बच्चों पर विश्वास नहीं करते बल्कि उनके नाम से बैंक में फिक्स डिपाजिट कर देते हैं
यही विश्वास उन्हें अनोखा जनप्रतिनिधि बनाता है
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो और वायरल हो रही है जिसमें पंकज चौहान खुद हाथ में फावड़ा लेकर नाली की सफाई करते नजर आ रहे हैं बातचीत के दौरान पंकज चौहान ने बताया कि हमें इस गांव ने भले ही ग्राम प्रधान चुना हो लेकिन हम लोग खुद को प्रधान सेवक मानते हैं,