खनन विभाग का फरमान नदियों में नहीं चलेगी पोकलैंड और जेसीबी, हाई कोर्ट नैनीताल के आदेश के बाद जारी हुए निर्देश
रिपोर्ट अरूण कश्यप
हरिद्वार। हाईकोर्ट नैनीताल द्वारा पारित आदेशों के क्रम में भू तत्व एवं खनी कर्म इकाई के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार ने प्रदेश के सभी जिला खान अधिकारियो को आदेश जारी कर कहा हैं कि वह नदियों से मलवा और आरबी एम हटाने के लिए पोकलैंड और जेसीबी मशीनों का प्रयोग नहीं करेंगे यह आदेश हाईकोर्ट नैनीताल द्वारा 5 दिसंबर को सत्येंद्र सिंह पवार की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया गया है,