हौंसले को नमन:हरिद्वार डीएम के बाबू अब कुश्ती में करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व।
रिपोर्ट:अरूण कश्यप
हरिद्वार। हरिद्वार जिलाधिकारी कार्यालय में बाबू के पद पर पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे विशाल किमनी
17 नवंबर को रुड़की नेहरु स्टेडियम में राज्य स्तरीय टीम के सेलेक्शन में विशाल किमनी ने स्टेट ट्रायल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब वो बैंगलोर में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सरकारी सेवा में रहते हुए भी विशाल किमनी राज्य का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने रुद्रपुर,उधमसिंह नगर में 20 सितम्बर से 27 सितम्बर तक आयोजित उत्तराखंड स्टेट ओलिम्पिक गेम्स प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। विशाल किमनी का कहना है कि कार्यालय समय के बाद उन्हें जो समय मिलता है। वह कुश्ती का अभ्यास करने के लिए देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार में जाते हैं। बताते चले कि विशाल किमनी कुश्ती के अलावा पढ़ाई में भी टॉप पर रहे है उन्होंने बीबीए और एमबीए मे भी यूनिवर्सिटी टॉप की है। वह गवर्मेन्ट जॉब से पहले हीरो होंडा ग्रुप मैं बतोर सिनियर एकाउंट ऑफिसर के पद पर कार्य कर चुके है। डाक्टर चिन्मया पंड्या कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार एवं जिलाधिकारी कामेंद्र सिंह ने विशाल किमनी को नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी है।