जिलाधिकारी से न्याय की उम्मीद में 40 ने लगाई फरियाद,
अधिकांश की समस्याओं का मौके पर ही समाधान।
रिपोर्ट:अरूण कश्यप
हरिद्वार। हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जनपद में आते ही सेवा और संयम का जो संदेश दिया है उससे जनपद के अधिकांश लोगों को उम्मीद जाग गई है कि अब जिलाधिकारी उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे ,इसी का परिणाम है कि आज 40 से अधिक फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस में हरिद्वार तहसील सभागार पहुंचे।
डीएम कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कुल चालीस फरियादियों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई गई,
जिसमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस दौरान पैमाईश, कब्जा, दाखिला खारिज तथा जल निकासी आदि से सम्बन्धित शिकायतें अधिक प्राप्त हुई थीं।
जुर्स कंट्री सोसाईटी में आवारा कुत्तो के काटे जाने की शिकायत भी आई, इसी तरह रंजना शर्मा शिवालिक नगर भेल रानीपुर, लोकेश कुमार कनखल, अनिसु रहमान अंसारी शिवालिक नगर भेल, विनीत कुमार अतमलपुर बोगंला ने भूमि पैमाईश के सम्बंध में जिलाधिकारी ने तहसीलदार हरिद्वार को भूमि पैमाईश करवाने तथा आपसी सहमति से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
70 वर्षीय संतोष देवी ने ग्राम पंचायत की जमीन को अतिक्रमित कर पानी के मार्ग को अवरूद्ध किए जाने के कारण फैल रही गंदगी के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार हरिद्वार को सार्वजनिक मार्ग से तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने को निर्देशित किया।
सलेमपुर महदूद ने ग्राम समाज की भूमि से अवैध खनन पर उप जिलाधिकारी, को निर्देश दिए गए, महेन्द्र कुमार वालिया , ग्राम देपुर मुस्तहकम ने राजस्व अभिलेखों में पूर्व अंकित केसर ए हिन्द (भारत सरकार) की भूमि 06 बीघा पुख्ता को पुनः केसर ए हिन्द भारत सरकार के नाम राजस्व अभिलेखों में अंकित किये जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी ने तहसीलदार स्चयं जॉच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कुल मिलाकर चालीस लोगों ने अपनी अपनी समस्या लेकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई,
इस दौरान
जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने कहा कि तहसील दिवस के दौरान अधिकारियों से कहा कि जो भी अनुरोधकर्ता यहां अपनी शिकायत लेकर आते हैं, वे किसी न किसी आशा के तहत यहां पहुंचते हैं। इसलिये जो भी शिकायतकर्ता यहां पहुंचते हैं, उनकी शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से अवश्य होना चाहिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितनी भी शिकायतें तहसील दिवस में दर्ज हुई हैं, उनका निस्तारण बिना किसी विलम्ब के जल्दी से जल्दी करना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला, एडीएम पी.एल.शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी आर.के.सिंह, एसडीएम अजयवीर सिंह, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान,
बीडीओ मानस मित्तल, डीपीओ अतुल प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षाधिकारी के.के.गुप्ता, तहसीलदार प्रियंका रानी, तथा जनपद स्तर के अधिकारी मौजूद थे।