500 का डलवाया तेल सेल्स मेन ने मांगे पैसे तो कर दिया हमला,
कांस्टेबल पर भी बिरादरीवाद का आरोप,
रिपोर्ट:दिशा शर्मा ।
हरिद्वार। तेल डलवाने के बाद यदि सेल्समेन ने पैसे मांगे तो दबंग लोगो ने हमला कर दिया,
बहादराबाद थानाध्यक्ष को दिए गए प्रार्थना पत्र में आत्मलपुर बोग्ला निवासी शुभम ने बताया कि वह पेट्रोल पंप पर कर्मचारी है ,शुक्रवार के दिन राजेश चौहान उर्फ बाबा तथा वासुदेव चौहान मोटरसाइकिल में तेल डलवाने आए उन्होंने ₹500 का तेल मोटरसाइकिल में डलवाया लेकिन जब मैं पैसे मांगे तो उन लोगों ने मेरे साथ गाली गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते मुझ पर हमला भी कर दिया,
पेट्रोल पंप के मैनेजर के काफी समझाने के बाद वो लोग रुके और मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए,
शुभम ने बताया कि यह पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ है,
वहीं दूसरी ओर बहादराबाद थाने में तैनात एक सिपाही वीरेंद्र चौहान भी दबंग लोगो की पैरवी करते हुए हमारे साथ दुर्व्यवहार कर रहा है ,
वहीं दूसरी ओर बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि मामला मेरी जानकारी में अभी नहीं है, जल्दी ही पता करवाता हूं,