सड़को पर दिखाईं दी कैलाश रिवर कम्पनी के कर्मचारियों की दबंगता ,
रिपोर्ट:अरुण कश्यप
हरिद्वार। मंगलावर सुबह सवेरे ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा दबंग लोग एक ट्रक को रोक कर उसमे तोड़फोड़ शुरू कर देते हैं, और ट्रक चालक के साथ भी मारपीट की, मामला दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर शांतरशाह पुलिस चौकी के क्षेत्र का बताया जा रहा है,विडियो में कैलाश रिवर बेड मेट्रियल के कर्मचारी गुंडों की तरह ट्रक को पहले रोकने का प्रयास किया करते हैं,जब ड्राइवर गाड़ी साइड लगाने लगा तो उसे पर उतारकर डंडों से वार कर दिया ,जिसमें ड्राइवर को कई चोटें आई, भाजपा के नेता ने इस घटना पर ट्रॉल करते हुए कहा कि इस
तरह की घटनाओं और कम्पनी के इन कामों से भारतीय जनता पार्टी की छवि बहुत धूमिल हो रही है,
सूत्रों की माने तो सूबे के मुखिया ने खुद घटना का संज्ञान लिया है और कम्पनी के आला अधिकारियों से बात की है,
वही दूसरी ओर कैलाश रिवर बेड मेट्रियल कम्पनी के जनपद हरिद्वार प्रतिनिधि विक्रांत वशिष्ठ ने बताया कि हमारे कर्मचारियों पर लगाए गए आरोप गलत है, दरअसल ट्रांसपोर्टर नहीं चाहते की उनकी गाड़ी चैक हो या उनको रोका जाये, जिसके लिए वो कंपनी के लड़कों पर हर तरह का इल्जाम लगाने को तैयार बैठे हैँ कोई भी कंपनी का कर्मचारी खुद से किसी लड़ने नहीं जायेगा, ज़ब सामने लोकल ट्रैक्टर वाले, डम्पर वाले उनको गालियां देते हैँ, उनको मारते हैँ, कई जगह एफआईआर भी हुई हैँ, लक्सर में, तेलपुरा, भगवानपुर में, देहरादून में, इन सबके बाद भी ये कम्पनी के कर्मचारी डरते डरते भी अपना काम पूरी मुस्तैदी से करते हैँ,लेकिन समस्या यही है की कोई भी नंबर एक में चलना ही नहीं चाहता इसलिए ही कंपनी और कंपनी के कर्मचारियों पर आये दिन कोई ना कोई आरोप लगा दिया जाता है।