कबाड़ के कट्टो में छिपाकर ले जा रहे थे गौ मांस,
बजरंग दल ने दिखाईं तत्परता
रिपोर्ट:अरूण कश्यप
हरिद्वार। रविवार सुबह पथरी थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में बड़ी मात्रा में गौमांस पकड़ा गया,तस्कर बड़े ही शातिराना अंदाज में कबाड़ के नीचे छिपाकर गौमांस की तस्करी कर रहे थे, तत्परता दिखाते हुए बजरंग दल की टीम ने पुलिस को सूचना देकर तस्कर को गौ मांस सहित रंगे हाथो पकड़वा दिया,
जानकारी देते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक जीवेंद तोमर ने बताया कि आज सुबह लगभग 4 बजे ग्रामीणों ने शिव मंदिर के सामने रुके इस रेहड़े को चेक करना शुरु किया रेहड़े वाला भाग खड़ा हुआ,
गौमांस तस्कर भाग गया,ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना हम तक पहुंचाई तो बजरंगदल के कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए,और मांस का सैंपल भरवाने के बाद लगभग 200 किलो मांस को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर गड्ढा खोदकर दबा दिया जिसके बाद मुकदमा लिखवाया गया अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।