बुधवार की रात चली शासन की तबादला एक्सप्रेस,
बदले हरीद्वार डीएम,
दीपक रावत होगें सीएम के सचिव
रिपोर्ट :अरुण कश्यप
देहरादून! सभी को चौंकाते हुए बुधवार की रात उत्तराखंड शासन ने अपनी तबादला एक्सप्रेस चला दी इसके बाद हरिद्वार देहरादून सहित कई जिलों के जिलाधिकारी और कई विभागों सचिवों के तबादले किए गए 2011 बैच के आईएएस अधिकारी कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का नया जिलाधिकारी बनाया गया, वही ओर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को उनके पद से हटाकर मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है,