सिंचाई विभाग में सचिव ने किए तबादले, 24घंटे बाद किए रद्द!
रिपोर्ट:अरूण कश्यप
देहरादून! सिंचाई विभाग में बड़े पैमाने पर 10 अधिशासी अभियंताओं के तबादले किए गए और फिर सभी को चौंकाते हुए ये तबादले
24 घंटे के भीतर ही रद्द भी कर दिए गए,
आपकों बता दें कि सिंचाई सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने 30 अगस्त को आदेश जारी कर अल्मोड़ा, देहरादून, श्रीनगर ,रुद्रप्रयाग ,पिथौरागढ़ ,हरिद्वार, उत्तरकाशी और चमोली जिले के अधिशासी अभियंताओं को इधर से उधर कर दिया ,
लेकिन उसके बाद मात्र 24 घंटे के भीतर ही इन तबादलों को एक आदेश जारी कर वापस भी ले लिया गया,