जनजाति विकास परियोजना के तहत गठित परियोजना स्तरीय जनजाति विकास समिति की पहली बैठक का आयोजन ।
लालढांग क्षेत्र में आदर्श युवा समिति के द्वारा नाबार्ड के सहयोग से संचालित जनजाति विकास परियोजना के क्रियान्वयन के लिए गठित परियोजना स्तरीय जनजाति विकास समिति (पीटीडीसी) की बैठक का आयोजन रसूलपुर में किया गया।
बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान गैंडीखाता एवं पीटीडीसी की अध्यक्ष बिस्मिलाह ने की ।
इस बैठक में परियोजना प्रबंधक विपिन कुमार ने आगामी 6 माह की प्रस्तावित गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण करते हुए बताया कि प्रथम वर्ष के लिए चयनित 82 लाभार्थियों को गाय बकरी एवं सब्जी उत्पादन की सहयोग प्रदान किया जायेगा तथा महिला सशक्तिकरण के लिए 6 महिलाओं को सिलाई की गतिविधि संचालित करने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथी इन लाभार्थियों का संबंधित गतिविधि में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा तथा गांव में लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
बैठक मे परियोजना के लिए प्रथम किस्त की मांग करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री अखिलेश डबराल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अन्य सम्बंधित विभागों के साथ समन्वयन करने के लिए निर्देशित किया। सुश्री पुनम सहायक प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय नाबार्ड देहरादून ने डी पी आर के अनुसार समयबद्ध तरीके से परियोजना गतिविधियों के आयोजन के लिए कहा।
क्रियान्वन संस्था के अध्यक्ष श्री लखबीर सिंह ने परियोजना की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर नाबार्ड के अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों के फार्म विजिट भी किया गया।
इस बैठक में पीटीडीसी के सदस्य कांता सिंह रसूलपुर श्रीमती नीलम छोटा रसूलपुर श्रीमती पूनम इंदिरा नगर गैंडीखाता श्री धर्मेंद्र रसूलपुर बड़ा, रेखा देवी छोटा रसूलपुर, गौरव कुमार मीठीबेरी राजपाल ढढींयानवाला कौशल देवी गैडीखाता और सीमा द्विवेदी उपस्थित रहे । बैठक का संचालन आदर्श युवा समिति से विनीता मेहता और विपिन कुमार ने किया।