*ओलंपिक मे नीरज चोपडा के हाथ लगा रजत पदक*
*टोड़ा कल्याणपुर मे नीरज चोपडा के कोच के घर बधाई देने वालों का लगा रहा ताता*
रिपोर्ट : अनिल कश्यप
रूडकी। पेरिस ओलंपिक 2024 के 13वें दिन गुरुवार 8 अगस्त को भारत के नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो इवेंट में रजत पदक जीता जिसको लेकर नीरज चोपडा के कोच नसीम अहमद जो रूड़की के पास टोड़ा कल्याणपुर निवासी है इस मोके पर नसीम अहमद को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी रहा। वही नीरज चोपडा के कोच नसीम अहमद ने अपने आवास पर बड़ी स्क्रीन लगाई ताकि गेम को सभी एक साथ मिलकर देख सके और ग्रामीणों द्वारा एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर जश्न मनाया गया। वही नीरज चोपड़ा के प्रथम कोच नसीम अहमद ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि नीरज चोपड़ा एक साधारण परिवार के रहने वाले थे मगर उनका शुरू से ही जैवलिन थ्रो में रुझान रहा है। नीरज चोपड़ा पहले से ही खेल के प्रति संजीदा रहे हैं। पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा है हालांकि गोल्ड जीत न पाने का हमे मलाल है लेकिन हमें संतुष्टि है कि नीरज चोपड़ा ने देश को सिल्वर मेडल दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले ओलंपिक गेम्स में नीरज चोपड़ा देश को एक बार फिर गोल्ड मेडल जीताकर देंगे ऐसी हम आशा करते हैं। इस मौके पर खानपुर विधायक उमेश कुमार, अवतार सिंह, चैंपियन गुलशन, अतुल राणा,नफिस अहमद, सेम, नौशाद, दिलशाद, नफिस, सहनवाज, अहसान, दिलशाद, शमशाद अली प्रधान, रहीश, शौकीन आदि मौजूद रहे।