बुग्गियो से चल रहा था अवैध खनन,
महाराजा और शिव शक्ति सीज
रिपोर्ट:दिशा शर्मा,
हरिद्वार।एसडीएम अजय वीर सिंह ने अवैध खनन की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए दो स्टोन क्रेशर सीज कर दिए,
इन स्टोन क्रेशर पर भैंसा बुग्गी से अवैध खनन हो रहा था, खनन व राजस्व विभाग की टीम ने 3 बुग्गी मौके पर अवैध खनन में लिप्त पाई गईं, जिन्हे सीज किया गया। जांच करने पर 2 क्रशर ( महाराजा व शिव शक्ति ) को भैंसा गाड़ी व बुग्गी से खनन सामग्री लेने व अन्य अनियमितताओ के कारण सीज किया गया।