शहर की नामी हस्ती का है आलीशान होटल,,,,
रिपोर्ट :अरुण कश्यप
हरीद्वार के ज्वालापुर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस सड़क को बिना अनुमति के रातों रात खोदने का मामला सामने आया है , मामला संज्ञान में आने के बाद अब विभागीय अधिकारियों ने भी अब कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है, ज्वालापुर हाइवे के नजदीक स्थित जूर्स कंट्री के पास होटल लेमन ट्री के संचालकों द्वारा एनएचएआई की सर्विस सड़क खोद डाली गई, करीब 200 मीटर तक सड़क खोदकर वहां बिना अनुमति के सीवर लाइन भी डाल दी गई, और उसे आगे जल संस्थान के चैंबर तक ले जाया गया। लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस कार्य के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई जो अपने आप में बड़ा मामला है , मामले में जानकारी देते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्रीय लैंड सर्वेयर अतुल शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद मैंने अपनी पेट्रोलिंग टीम को भेज कर मामले की जांच कराई ऐसा लगता है कि दीपावली की छुट्टियों का फायदा उठाकर रातों-रात यह सड़क को दी गई जो अपने आप में बेहद गलत और बड़ा मामला है क्योंकि इससे हमारी सड़क के साथ-साथ किनारे का नाला भी क्षतिग्रस्त हुआ होगा अब हमारी ओर से जल संस्थान को भी जुर्माना लगाकर पत्राचार किया जाएगा साथ ही इस लेमन ट्री होटल के संचालको भी नोटिस भेज कर कड़ी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी ,
अतुल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की संपत्ति से छेड़छाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी,
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता *राकेश चौहान* ने बताया कि होटल लेमन ट्री द्वारा पोने दो लाख रुपए जमाकर हमारा कनेकशन लिया गया है हमारे यहां रोड कटिंग की ज़िम्मेदारी कंज्यूमर की होती है ।
आखिर क्यों पड़ी जरूरत
आपको बता दे की नियम के अनुसार प्रत्येक बड़े होटल को अपने परिसर में एसटीपी यानी सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाना अनिवार्य है ,लेकिन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन में प्रति माह बड़ी धनराशि खर्च होती है, जिससे बचने के लिए होटल संचालक किसी भी सूरत में जल संस्थान की लाइनों से अपने सीवरेज जुड़वाने का प्रयास करते हैं।