खिलौनों के साथ मिलने वाले बनावटी नोटों पर विवाद, गांधी जी की फोटो का हो रहा दुरुपयोग
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार। बच्चों के खिलौनों और चूर्ण के पैकेटों के साथ मिल रहे बनावटी नोट अब विवाद का कारण बन गए हैं। इन नोटों पर मनोरंजन बैंक का चिन्ह और महात्मा गांधी की तस्वीर छपी है, जिससे सामाजिक संगठनों ने कड़ा एतराज जताया है।
हरिद्वार के अधिवक्ता कमल भदोरिया, चेतन भदोरिया व राव मुजीब खान ने अधिवक्ता अरुण भदोरिया के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कानूनी नोटिस भेजा है। इसमें 30 दिन के भीतर ऐसे नोटों पर प्रतिबंध लगाने, फैक्ट्रियों को सीज करने और वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई है।
नोटिस में कहा गया कि इन नोटों की शक्ल-सूरत असली मुद्रा से काफी मिलती-जुलती है, जिससे बच्चों में भ्रम की स्थिति बन रही है और गांधी जी जैसी महान विभूति की गरिमा को ठेस पहुंच रही है। साथ ही, आईपीसी की धारा 489-ई के तहत यह अपराध भी माना गय है।



