साइकिल चलाओ और स्वस्थ रहो का संदेश दे रहा हरिद्वार का पत्रकार,
सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय
रिपोर्ट:अरुण कश्यप
हरिद्वार।आज के दौर में जब तेज रफ्तार जिंदगी और संसाधनों की भरमार के बीच लोग मोटरसाइकिल और कार के बिना एक कदम चलना भी मुश्किल समझते हैं, वहीं हरिद्वार का एक पत्रकार अपने अनोखे अंदाज से समाज को एक सकारात्मक संदेश दे रहा है। किसी भी प्रकार के संसाधन की कमी न होने के बावजूद यह पत्रकार साइकिल चलाकर न केवल अपनी दिनचर्या निभा रहा है, बल्कि “साइकिल चलाओ और स्वस्थ रहो” का संदेश भी आम लोगों तक पहुंचा रहा है।
हरिद्वार की सड़कों पर अकसर साइकिल पर नजर आने वाले इस पत्रकार का नाम लव शर्मा है। लव शर्मा जहां भी खबर के सिलसिले में जाते हैं, वहां अपनी साइकिल उठाते हैं और निकल पड़ते हैं। आमतौर पर पत्रकार एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए मोटरसाइकिल या कार का उपयोग करते हैं, लेकिन लव शर्मा इस भीड़ से अलग अपनी साइकिल को ही अपना साधन बनाए हुए हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर लव शर्मा की साइकिल चलाते हुए तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जो लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। लोग उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे स्वस्थ जीवनशैली और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बता रहे हैं।
लव शर्मा वर्तमान में हिंदुस्तान समाचार पत्र से जुड़े हुए हैं। इससे पहले वो देश के बड़े और प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पत्रकारिता के साथ-साथ उनका पारिवारिक जीवन भी अनुकरणीय है। उनका बेटा विदेश से डॉक्टर की डिग्री प्राप्त कर चुका है।
बातचीत के दौरान लव शर्मा ने कहा, “मैं सादा जीवन और उच्च विचार के सिद्धांत पर विश्वास करता हूं। साइकिल चलाने से जहां हमारा स्वास्थ्य बेहतर रहता है, वहीं पर्यावरण भी प्रदूषण से मुक्त रहता है। इसके साथ ही अगर हम साइकिल का अधिक उपयोग करें तो देश का पेट्रोल भी बचेगा, जिससे राष्ट्र निर्माण में छोटा ही सही, लेकिन हमारा योगदान जरूर होगा।”
लव शर्मा का यह प्रयास न केवल पत्रकारिता जगत बल्कि आम नागरिकों के लिए भी एक प्रेरणा है। उनकी साइकिल लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि सुविधाओं के बीच भी यदि संकल्प मजबूत हो तो स्वस्थ, स्वच्छ और जिम्मेदार जीवनशैली अपनाई जा सकती है।



