जिलाधिकारी के सख्त निर्देश का बड़ा असर,
ग्राम जियापोता में पंचायत भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।

रिपोर्ट:अरुण कश्यप।
हरिद्वार।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के सख्त निर्देशों के अनुपालन में हरिद्वार जनपद की ग्राम पंचायतों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी क्रम में विकासखंड बहादराबाद की ग्राम पंचायत जियापोता में पंचायत की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।मंगलवार को राजस्व एवं पंचायत विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बंसल क्रेशर जाने वाले मार्ग पर नाले के पास स्थित पंचायत भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। लंबे समय से इस भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई अमल में लाई।इस दौरान हरिद्वार तहसील से कानूनगो विजेंद्र गिरी, पटवारी हरविंदर, पटवारी राहुल सिंह, पटवारी साक्षी तथा ग्राम प्रधान कृष्ण पाल सिंह मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाकर पंचायत की भूमि को सुरक्षित कराया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पंचायत एवं सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी ऐसे मामलों में नियमित अभियान चलाकर अवैध कब्जों को हटाया जाएगा। ग्राम पंचायत जियापोता में हुई इस कार्रवाई से स्थानीय ग्रामीणों ने संतोष जताया और प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।



