हावड़ा-दून एक्सप्रेस से टकराकर शिशु हाथी की मौत, ट्रेन हुई लेट; लोको पायलट पर मुकदमा दर्
रिपोर्ट अरुण कश्यप
हरिद्वार।
राजाजी टाइगर रिज़र्व के हरिद्वार रेंज में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब हावड़ा–दून एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13009) से टकराकर लगभग 6–8 वर्ष के शिशु हाथी की मौत हो गई। घटना सुबह 6:31 बजे योगनगरी क्षेत्र के निकट हुई, जहां हाथी रेल पटरियों को पार कर रहा था।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम हरिद्वार रेंज से मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक शिशु हाथी ने दम तोड़ दिया था। हादसे के बाद ट्रेन को कुछ समय के लिए रोका गया, जिसके कारण मार्ग में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।
घटना में ट्रेन के लोको पायलट खुशी राम मौर्य एवं सहायक लोको पायलट दीपक कुमार का नाम सामने आया है। वन विभाग ने दोनों कर्मियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की संबंधित धाराओं के तहत वन अपराध का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
राजाजी टाइगर रिज़र्व में पिछले कुछ समय से रेलवे ट्रैक पर वन्यजीव दुर्घटनाओं के मामले बढ़ने से वन विभाग भी गंभीर है। विभाग ने रेलवे से संवेदनशील क्षेत्रों में स्पीड कंट्रोल और अलर्ट सिस्टम को सख्ती से लागू करने की मांग की है।



