ओम जी गुप्ता के प्रयासों से बदला सिंचाई विभाग का स्वरूप, मुख्य द्वार बना आकर्षण का केंद्र!
रिपोर्ट:अरुण कश्यप!

हरिद्वार। सिंचाई विभाग हरिद्वार कार्यालय अब नए, आकर्षक और बेहद स्वच्छ स्वरूप में नजर आ रहा है। अधिशासी अभियंता ओम जी गुप्ता की पहल पर कार्यालय परिसर में सौंदर्यीकरण का व्यापक अभियान चलाया गया, जिसके बाद यहां ग्रीन बेल्ट, फूल–पौधों और आधुनिक लाइटिंग का मिश्रण एक नया संदेश दे रहा है।

कार्यालय परिसर में जहां पहले खाली जगह थी, वहां अब खूबसूरती से विकसित ग्रीन बेल्ट नजर आती है। तरह–तरह के फूल पौधे लगाए जाने से वातावरण न सिर्फ सुंदर हुआ है बल्कि परिसर की स्वच्छता और हरियाली में भी बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगाया गया बड़ा लाइटिंग बोर्ड लोगों का खास ध्यान आकर्षित कर रहा है। इसे देखकर कार्यालय की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है।सौंदर्यीकरण के साथ-साथ विभाग में कई प्रकार के मरम्मत कार्य भी कराए गए हैं, जिससे कर्मचारियों और आगंतुकों दोनों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। पार्किंग व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित किया गया है, जिससे विभाग में आने-जाने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।सबसे खास आकर्षण रहा अधिशासी अभियंता कार्यालय का मुख्य द्वार, जिसे ओम जी गुप्ता की देखरेख में बेहद सज्जित और आकर्षक बनाया गया है। शोभाकार पौधे, साफ-सुथरा परिसर और आधुनिक व्यवस्था इसे एक नया रूप देते हैं।सोशल मीडिया पर भी सिंचाई विभाग कार्यालय के इस नए लुक की जमकर सराहना हो रही है। ओम जी गुप्ता ने बताया कि सुंदरता और स्वच्छता को बढ़ावा देने के ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे और हरिद्वार कार्यालय को जिले के सबसे आकर्षक सरकारी कार्यालयों में शामिल करने की दिशा में काम चलता रहेगा।



