छात्र नेताओं का जन संघर्ष मोर्चा ने किया सम्मान, विधायक मदन कौशिक रहे मुख्य अतिथि

रिपोर्ट दिशा शर्मा

हरिद्वार। गीता मंदिर कनखल में जन संघर्ष मोर्चा के दो दिवसीय अधिवेशन के समापन अवसर पर राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष आकाश खत्री, कोषाध्यक्ष खुशी भार्गव एवं सह-सचिव पलक शर्मा (एबीवीपी) का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक एवं परम श्रद्धेय महामंडलेश्वर आनंद चेतन जी महाराज ने छात्र नेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर उत्साहवर्धन किया। आनंद चेतन जी ने छात्रों को विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का आशीर्वाद दिया।

अध्यक्ष आकाश खत्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे छात्रहितों के साथ सामाजिक दायित्व भी निभाएंगे। विधायक मदन कौशिक ने युवाओं को राष्ट्र का भविष्य बताते हुए उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता पर बल दिया। गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि जन संघर्ष मोर्चा समाज में जनहित की सशक्त आवाज है।
इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन खत्री, प्रवक्ता राजेश बादल, उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



